बेंगलुरु
केक खाने के बाद बीमार पड़े तीन लोगों के परिवार में से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि पिता और मां की हालत गंभीर है।
यह घटना बेंगलुरु के केपी अग्रहार पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले भुवनेश्वरी शहर में हुई. मृतक बच्चे की पहचान धीरज (5) के रूप में हुई है। पिता बलराज और मां नागलक्ष्मी की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बलराज स्विगी डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता था. वह अपने बेटे के लिए किसी दुकान से घर पर केक लेकर आये थे. पत्नी और बच्चे के साथ मिलकर तीनों ने केक खाया. केक खाने के बाद तीनों की सेहत बिगड़ने लगी. तीनो लोगों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज किया गया. तीनों की हालत गंभीर थी और उनका इलाज आईसीयू में चल रहा था. लेकिन धीरज की तबियत की हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उस पर इलाज दौरान मृत्यु हो गई। बलराज और नागलक्ष्मी दंपत्ति की हालत गंभीर है और उनका इलाज किम अस्पताल के आईसीयू में किया जा रहा है।
केपी अग्रहार थाना पुलिस घटना की जानकारी जुटा रही है। केक किस बेकरी से लाये? केक की वजह से ही मौत हुई या मौत की और कोई वजह है इसकी जांच कर्नाटक पुलिस कर रही है. फिलहाल पुलिस को आशंका है कि मौत फूड प्वाइजनिंग के कारण हुई है.
डॉक्टरी रिपोर्ट सामने आने पर मौत का सही कारण का पता लगेगा.